दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 14 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैरन काजी को नौकरी दी है। कैरन अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं, जिन्हें स्पेसएक्स ने अपनी स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम में शामिल किया है। नौकरी ज्वाइन करने के बाद वह स्पेसएक्स में अब तक के सबसे कम उम्र के नौकरी करने वाले एम्प्लॉई बनेंगे. LA टाइम्स के मुताबिक, कैरन ने 11 साल की उम्र में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी.
इस हफ्ते वह सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करेंगे, जिसके बाद कैरन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के बच्चे होंगे. इसके बाद वह अगले महीने स्पेसएक्स में नौकरी ज्वाइन करेंगे.
कैरन काजी ने लिंक्डइन में पोस्ट करते हुए कहा,’मैं स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में प्लैनेट की सबसे अच्छी कंपनी में शामिल हो रहा हूं। ये कंपनी उन दुर्लभ कंपनियों में से एक है जिसने मेरी उम्र को न देखते हुए मेरे टैलेंट के हिसाब से मुझे काम दिया है’
द सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कैरन की मां जूलिया ने कहा कि हमें शुरू से ही पता चल गया था कि कैरन कोई साधारण बच्चा नहीं है। वह 2 साल की उम्र में पूरे सेंटेंस को बोल लेता था। तभी से हमें पता चल गया था कि वह अन्य बच्चों से अलग है. जिसे खबर को वह टीवी-रेडियो पर सुनता था उसे उसी तरह टीचर्स और अन्य बच्चों को सुना देता था. इसके बाद क्लास 3 में टीचर्स को पचा चल गया था कि कैरन की सीखने की क्षमता बहुत तेज है. वह कुछ ही मिनटों में पूरे चैप्टर को याद कर लेता है.