IPL 2025 के 29वें मुकाबले में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. जिसमें देखा जा सकता है कि मैदानी अंपायर एक मापक औजार से पंड्या के बल्ले की साइज नापते हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे. उस दौरान मैदानी अंपायरों को उनके बल्ले का जांच करते हुए देखा गया. खुशी की बात ये रही कि पंड्या के बल्ले की चौड़ाई और लंबाई टूर्नामेंट के निर्धारित दिशा-निर्देशों के मुताबिक सही रही. नहीं तो वह एक नई समस्या में फंस जाते.

क्या है आईपीएल का नियम ?
आईपीएल के नियमानुसार किसी खिलाड़ी के बल्ले की चौड़ाई 4.25 इंच या 10.8 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं गहराई 2.64 इंच / 6.7 सेमी और किनारा 1.56 इंच / 4.0 सेमी तक होना चाहिए. इसके अलावा बल्ले का आकार मापक औजार से गुजरने में सक्षम होना चाहिए. पंड्या से पहले दिन के पहले मुकाबले में मैदानी अंपायरों को राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले मैच में भी फिल साल्ट और शिमरोन हेटमायर के बल्ले का माप लेते हुए देखा गया था.

IPL 2025 में सख्ती अपना रहे हैं अंपायर
बता दें जारी सीजन में करीब प्रत्येक मुकाबले में सभी टीमों को 200 का स्कोर खड़ा करते हुए देखा जा रहा है. शायद यही वजह है कि अंपायर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बल्लेबाज कोई अनुचित और अवैध लाभ तो प्राप्त नहीं कर रहे हैं.
