मऊरानीपुर स्टेशन पर अचानक अफरातफरी मच गई, ट्रेन से यात्री सब कूदकर भागने लगे, देखते ही देखते यात्रियों से भरी ट्रेन खाली हो गई. दरअसल झांसी में खजुराहो से उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन पर पहुंची तो एम-2 के एसी पैनल से धुआं निकल रहा था. यह देख अफरा-तफरी मच गई। यात्री ट्रेन से कूद भागने लगे. कुछ ही देर में कोच खाली हो गए. धुआं देखकर ट्रेन के गार्ड और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर धुएं पर काबू पा लिया गया.
प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि सतर्कता के चलते एक बड़ी घटना होने से बच गई। करीब 40 मिनट तक ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन पर खड़ी रही. जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को झांसी के लिए रवाना किया गया. लेकिन लगातार कई अन्य गाडियों में अनेक तरफ की समास्याओं की खबर सामने आती रहती है जो कहीं न कही रेल अधिकारियों के सतर्कता पर सवाल खडी करता है.