रांची में 23 फरवरी को 5 मैंचों की श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैंच शुरू होने जा रहा है जिसके लिए टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. लेकिन सवाल ये उठता है कि जसप्रीत बुमराह को आराम देने कि स्थिति में बुमराह की जह किस खिलाडी को अंतिम एकादश में किया जाऐगा.
इसे बुमराह की जगह मौका मिल सकता है
इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज़ी की अगुआई करने वाले बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है और ऐसे में सिराज के कंधे पर दोहरी बोझ पड़ेगी लेकिन अब खबर आ रही हैं की बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को एक और तेज गेंदबाज़ मिल सकता हैं. मीडिया खबरों की मानें तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ी आक्रमण में बंगाल के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप को रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
कौन है आकाश दीप?
बिहार के रोहतास जिले से ताल्लुक रखने वाले आकाश दीप अब टीम इंडिया के टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं और वो हांगझोउ में आयोजित हुए एशियन गेम्स में भारतीय टीम के सदस्य भी थे. आकाश दीप भारतीय टीम में आशा के साथ आए हैं. .आकाश दीप, जो रणजी ट्रॉफी में मुकेश के साथी हैं, नई गेंद के साथ मोहम्मद सिराज के जोड़ीदार बन सकते हैं.
आकाश दीप ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया था क्योंकि उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए दो मैचों में 10 विकेट लिए थे. उन्होंने बंगाल के साथ घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जहां उन्होंने 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.58 की औसत के साथ 104 विकेट लिए हैं. वहीं, टी20 में उनके नाम 48 विकेट दर्ज है.