बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद ये पीएम मोदी से उनकी पहली मुलाकात है. बिहार में आने वाले समय में कैबिनेट विस्तार होना है. वहीं, 12 फरवरी को एनडीए की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट है. नीतीश कुमार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. ऐसे समय में पीएम मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं. तस्वीर में दोनों नेताओं के गर्मजोशी से मुलाकात हो रही है. सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट किया.
बिहार में सीटों का समीकरण साधने में जुटे दोनो पार्टियां
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा भी होना है. पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. जेडीयू और बीजेपी ने 17-17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी को 17 और जेडीयू को 16 सीटों पर जीत मिली थी. बिहार के सीएम नीतीश केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं.