22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजामा दिया है. भारत ने एयरस्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान स्थित आंतकवादी के 9 ठिकानों पर हमला किया है जिसमें अभी तक 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की सूचना है.

ऑपरेशन सिंदूर में सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारत के एयरस्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि मसूद अजहर के परिवार के लोगों की मौत अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर हुई है. आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके के अलग-अलग इलाके में एयरस्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है.

सूत्रों के अनुसार अपने परिवार के 10 लोगों के मारे जाने की खबर मिलने से आतंकी मसूद अजहर हैरान और परेशान है. मसूद अजहर ने इस एयरस्ट्राइक के बाद कहा है कि अच्छा होता कि अगर इस स्ट्राइक में मैं भी मारा जाता. आपको बता दें कि बुधवार तड़के किए गए इस एयरस्ट्राइक की पहली तस्वीर बुधवार सुबह दिन निकलते ही सामने आई. इस तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा था कि किस तरह से भारतीय सेना ने आतंकियों के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ स्ट्राइक कर उनके ठिकानों को तबाह किया है.
