भारत और वेस्ट विंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मेजबानों से चार रन से हार गया जिसके चलते कई नामचीन खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पडा. लेकिन यहां एक ऐसा भी खिलाड़ी रहा, जो आया और दिल जीतकर लेकर गया सभी का. जी हां, फैंस अभी तिलक वर्मा (Tilak Varam) के बारे में बातें कर रहे हैं. वर्मा के तेवरों की चर्चा कम नहीं है. अभी भी फैंस तिलक के उस कॉन्फिडेंस की बातें कर रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर की दूसरी और तीसरी गेंदों दो लगातार छक्के जड़कर पेसर अल्जारी जोसेफे के साथ ही फैंस को भी चौंका दिया. उनकी पारी की समीक्षा करते हुए जियो सिनेमा पर पूर्प पेसर रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) ने कहा कि तिलक के भीतर भारतीय क्रिकेट का भविष्य छिपा हुआ है.
आरपी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी पारी थी. मुझे लगता है कि उसके भीतर भारतीय क्रिकेट का भविष्य छिपा हुआ है. हम सभी मिड्ल ऑर्डर में एक बाएं हत्था बल्लेबाज की तलाश कर रहे हैं. और वर्मा को उस नजरिय से देखा जा सकता है. आरी बोले कि तिलक ने खाता छक्के के साथ खोला और फिर एक और लगातार छक्का जड़ा. उनका सर्वश्रेष्ठ और तीसरा छक्का कवर के ऊपर आया. एक्स्ट्रा-कवर से ऊपर से छक्का लगाना आसान बात नहीं है. तिलक ने पहले मैच में 22 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली.
मैच के बाद तिलक ने कहा कि भारत के लिए खेलने का मेरा बचपन का सपना सच हो गया. मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि यह अवसर मुझे इतनी जल्द ही मिल जाएगा. लेफ्टी बल्लेबाज ने कहा कि मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि अवसर इतनी जल्द ही जा जाएगा क्योंकि अंडर-19 विश्व कप के बाद कोविड-19 की महामारी ने हमला बोल दिया और लगभग चक्का पूरी तरह जाम हो गया. उन्होंन्े कहा कि मैं अपने देश के लिए विश्व कप जीतने की तस्वीरों की कल्पना करता हूं. हालांकि, यह मेरे ज़न में हमेशा ही चलता रहता है, लेकिन मैंने इसे कई बार कल्पनाओं में पाया है.