बॉलीवुड में कमाई के मामलें में अक्सर बादशाह और शहंशाह की तो बातें होती ही रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेटवर्थ के मामले में बॉलीवुड की क्वीन कौन हैं? अगर नहीं, तो हम आज उन अभिनेत्रियों की वार्षिक कमाई की जानकारी आपको दे रहे हैं जो आज अपार धन दौलत की मालकिन हैं और उन्हें बॉलीवुड की सबसे महंगी और अमीर एक्ट्रेस के नाम से जाना जाता है.
कमाई के मामले में नंबर वन पोजीशन पर नाम आता है ऐश्वर्या राय बच्चन का. जी हां, ऐश्वर्या भले ही फिल्मों में इन दिनों खास नजर नहीं आ रहीं, लेकिन उनका नेटवर्थ यानी कि वार्षिक आय बॉलीवुड की सभी हीरोइनों से अधिक है.
ऐश्वर्या राय बच्चन न.-1
कमाई के मामले में नंबर वन पोजीशन पर आती है विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन का. एक रिपोर्ट की माने तो ऐश्वर्या राय बच्चन का नेटवर्थ करीब 800 करोड़ का है. यह कमाई उन्हें फिल्मों, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट, कई तरह की कंपनियों का ब्रांड एम्बेसडर होने और अन्य चीजों से होती है. बता दें कि वह हर फिल्म के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपये लेती हैं जबकि एक दिन के ऐड शूट के लिए 6 से 7 करोड़ लेती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस के नेटवर्थ की लिस्ट की बात करें तो नंबर दो पर नाम है प्रियंका चोपड़ा का, जिनकी कुल संपत्ति करीब 600 करोड़ की है.
इसके बाद तीसरे नंबर पर हैं आलिया भट्ट जो करीब 550 करोड़ नेटवर्थ की मालकिन है तो वहीं चौथे नंबर पर हैं दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति 500 करोड़ है तो वहीं पांचवें और छठे नंबर पर क्रमश: नाम आता है 485 करोड के साथ करीना कपूर और 265 करोड के साथ कैटरीना कैफ का , सातवें नंबर पर अनुष्का शर्मा (255 करोड़), आठवें पर माधुरी दीक्षित नेने(250 करोड़), नौवें नंबर पर काजोल(235 करोड़) और दसवें नंबर पर रानी मुखर्जी(206 करोड़) का नाम आता है. इस तरह बॉलीवुड में महिलाएं भी अपने मेहनत के बल पर संपत्ति बना रही हैं कमाई के मामले में पुरुषों को टक्कर दे रही हैं.