22 वर्षीय स्टालिश युवा बल्लेबाज अपने छोटे से करियर में बडा नाम कमाया है, खब्बु बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने करियर की शुरुआत से ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे है. रन और लंबा खलने के प्रति गजब की भूख दिखाने वाले जायसवाल ने अपने लिए बहुत ही ऊंचे पैमाने स्थापित कर दिए हैं.
हाल ही में उन्होंने कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, तो पांचवें टेस्ट में उनकी नजर गावस्कर के ग्रेट रिकॉर्ड पर है, तो कई रिकॉर्ड अब उनके लिए चैलेंज हो चले हैं. उनकी काबिलियत को देखते हुए सचिन का एक वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड ने उन्हें अभी से ही चैलेंज देना शुरू कर दिया था.
2010 में सचिन ने बनाया था रिकॉर्ड
जब बात एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने की आती है, तो इस मामले में सचिन सबसे अव्वल भारतीय और संयुक्त रूप से दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. यह कह सकते हैं कि पांचवें नंबर पर हैं क्योंकि बाकी बल्लेबाजों ने सचिन से कम पारियां लीं. सचिन ने साल 2010 में एक कैलेंडर ईयर में 23 पारियों में सात शतक जड़े थे.
सचिन के साथ ही रिकी पोंटिंग (18 पारी), विव रिचर्ड्स (19 पारी) और अरविंद-डि-सिल्वा (19 पारी) भी दूसरे नंबर पर या उनसे बेहतर हैं. और अब देखने की बात होगी कि जायसवाल इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं. उनके पास समय ही समय है, लेकिन सवाल तो रहेगा ही क्या जायसवाल यह रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे.
मोहम्मद यूसुफ से भी है टक्कर
इस मामले में पाकिस्तान के मोम्मद यूसुफ बॉस हैं, जिनके नाम साल में सबसे ज्यादा 9 शतक बनाने का रिकॉर्ड है. यूसुफ ने साल 2006 में 19 पारियों में नौ शतक बनाने का कारनामा किया था. ऐसे में जायसवाल के सामने चैलेंज सचिन की ही नहीं, बल्कि मोहम्मद यूसुफ की भी है. अब देखते हैं कि इस चैलेंज को जायसाल तोड़ पाएंगे या नहीं, लेकिन इससे पहले तो उन्हें सचिन की चुनौती से पार पाना होगा.