भारत ने 5 मैंचों की सीरीज में दूसरे टेस्ट मैच 106 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबबी पर आ गया है. लेकिन इस जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बनें जसप्रीत बुमराह की गैंदबाजी कला के सब कसीदे पढ रहे है. बुमराह के प्रदर्शन से ज्यादा उनकी ‘ऐतिहासिक’ यॉर्कर के चर्चे हैं और इसकी गूंज पाकिस्तान के ‘यॉर्कर के मास्टर’ और दिग्गज वकार यूनुस तक पहुंची है, जिनका दिल भी इस गेंद पर आ गया है.
अपने समय के महान गेंदबाज ने खत्म हुए टेस्ट में प्रदर्शन के लिए बुमराह की जमकर तारीफ की. वास्तव में तमाम फैंस बार-हार वीडियो को प्ले कर इस यॉर्कर का आनंद उठा रहे हैं. मैच के दूसरे दिन बुमराह की गेंद पर पहले टेस्ट के हीरो ओली ओप निरुत्तर और असहाय हो गए थे और दुनिया के किसी भी बल्लेबाज का कुछ ऐसा ही हाल होता.
एक प्रशंसक ने X पर एक फैन ने वकार से सवाल किया था कि पोप को आउट करने वाली गेंद से उन्हें क्या किसी की याद आती है, इस पर दिग्गज पेसर ने कहा, ‘किसी की भी याद नही आती, यह बुमराह का जादू है.’ वकार के इस भारतीय प्रशंसक को दिए जवाब से बाकी फैंस भी गदगद हो गए. और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया का इजहार किया.