सरफराज खान, घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने बल्ले से तहलका मचाने और काफी इंतजार के बाद सरफराज खान को आखिरकार भारतीय टीम में जगह मिली. राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया था. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से सरफराज खान बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भी सरफराज खान ने 60 गेंदों पर 56 रन बनाए. उनकी मनोरंजक पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल था.यह सरफराज का तीसरा मुकाबला है और उन्होंने तीसरे मैच में तीसरा अर्द्धशतक जड़ा है. बीते पांच पारियों में सरफराज के बल्ले से तीसरा अर्धशतक आया है.
लेकिन सरफराज के इस प्रदर्शन से लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर कतई खुश नहीं है. इसकी वजह जान के आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल धर्मशाला में जब ऐसा लग रहा था कि सरफराज बड़ा स्कोर बनाने जा रहे हैं, तो वह तीसरे सत्र की पहली ही गेंद पर शोएब बशीर का शिकार बन गए. जिससे कमेंट्री बॉक्स में बैठ सुनील गावस्कर खिन्न हौ गए. सरफराज खान ने कट शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन वो इसमें लेट हो गए और स्लीप में खड़े जो रूट ने उनका कैच लपका. इससे पहले, सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. सरफराज के आउट होने के बाद भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए.
सरफराज खान जिस शॉट पर आउट हुए, उससे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर संतुष्ट नहीं हैं. सुनील गावस्कर ने जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री के दौरान कहा,”गेंद ऊपर पिच हुई थी, यह उस शॉट के लिए पर्याप्त छोटी नहीं थी. आप शॉट खेलने गए और और कीमत चुकाई. मेरा मतलब है कि आप चाय के बाद पहली गेंद खेल रहे हैं. अपने आप को थोड़ा ध्यान दें. डॉन ब्रैडमैन ने मुझसे कहा ‘हर गेंद जिसका मैं सामना करता हूं, भले ही मैं 200 पर हूं, मुझे लगता है कि मैं 0 पर हूं.’ और यहां सत्र की पहली ही गेंद पर ऐसा शॉट खेल रहे हैं.”
सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का आगाज तो शानदार किया है अब देखना होगा कि सरफराज अपना ये फार्म जारी रख पाते है कि नहीं.