Home Sports भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर सौरभ नेत्रवल्कर की पत्नी भी पेसर को...

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर सौरभ नेत्रवल्कर की पत्नी भी पेसर को किस बात में दे रही है टक्कर, जानें अमेरिका में क्यों है फेमस?

टी20 विश्व कप शुरू होने के बाद से किसी भारतीय खिलाड़ी से ज्यादा सुर्खियां मीडिया में भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवल्कर की रही है

0

अमेरिका में जारी टी20 विश्व कप में अमेरिकी टीम में शामिल भारतीय मूल के लेफ्टी पेसर सौरभ नेत्रवल्कर ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में हलचल पैदा कर दिया है. लीग मैंच में पाकिस्तान का हराने में अहम भूमिका निभाने वाले और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज सौरभ यहां के लोगों के बीच एक बड़े स्टार बन गए हैं. लेकिन आपको बता दें कि प्रसिद्ध सौरभ ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी स्निग्धा मुपल्ला भी हैं, जो अमेरिका में लोकप्रियता के मामले में पति और लेफ्टी पेसर से कहीं से भी कम नहीं हैं.

2121211121121215

दोनों ने की साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई
सौरभ की पत्नी दवी स्निग्धा मुप्पला ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है. दोनों ने ही साथ-साथ कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, जहां से पति और पत्नी दोनों ने कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की. अब दोनों ही ऑरेकल कंपनी में बतौर प्रिंसिपल इंजीनियर के रूप में काम करते हैं.

इस बात ने पूरे अमेरिका में फेमस कर दिया
इंजीनियरिंग के अलावा देवी एक प्रशिक्षित कथक डांसर हैं, जिन्होंने पूरे अमेरिका में परफॉरमेंस दी है. और उनका डांस के प्रति जुनून के कारण ही स्निग्धा ने बॉलीवुड प्रेरित फिटनेस प्रोग्राम बॉलीवुड-X शुरू किया और उन्हें पूरे अमेरिका में तब सुर्खियां मिलीं, जब इसे एबीसी के ‘शार्क टैंक’, कार्यक्रम में जगह दी गई है. दोनों की कहानी एक-दूसरे को सहयोग की एक शानदार कहानी है. इन दोनों की साल 2020 में शादी हुई, जो दक्षिण भारत और महाष्ट्रियन रीति-रिवाजों के साथ हुई.

Load more

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version