टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले मेगा मैंच में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देने की तैयारी कर रही है. वहीं दुसरी ओर भारतीय मूल के अमरिकी खिलाड़ी सौरभ नेत्रावलकर ने पाकिस्तानी उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान के पैर जमने से पहले ही उखाड़ दिए.
सौरभ अमेरिकी पारी का दूसरा ओवर लेकर आए. और उन्होंने दूसरी ही बाहर जाती गेंद पर रिजवान को खुलकर रख दिया. बाहर जाती खूबसूरत आउटस्विंग पर बल्ले ने मोटा किनारा लिया, तो नेत्रावाल्कर की खूबसूरत गेंद को स्टीव टेलर ने खूबसूरत कैच में बदलकर उनकी गेंद में चार चांद लगा दिए. निश्चित तौर पर एक फुलटाइम इंजीनियर और पार्टटाइमर क्रिकेटर का रिजवान जैसे बल्लेबाज का विकेट लेना कोई छोटी बात नहीं है.
33 साल के लंबी कद काठी के सौरभ नेत्रावलकर ने साल 2008-09 में भारतीय घरेलू कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) में 30 विकेट चटकाए थे. इसके बाद वह न्यूजीलैंड में खेले गए जूनियर विश्व कप से पहले अंडर-19 ट्राई सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. सौरभ अपनी लंबाई के कारण गेंद को अच्छा बाउंसर कराते हैं और वह प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी ओरेकल में पूर्णकालिक इंजीनियर भी हैं.