मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज किया. लेकिन मैंच में एक साथ तीन अहम खिलाड़ियों को बाहर बैठा दिया. पहले टी20 में रोहित ने इलेवन में यशस्वी जायसवाल आवेश खान और संजू सैमसन को जगह नहीं दी. मैच से पहले यशस्वी पूरी तरह फिट दिखाई नहीं पड़े, तो वहीं संजू और आवेश प्रबंधन की प्लानिंग में फिट नहीं बैठे. लेफ्टी तिलक वर्मा को वरीयता प्रदान की गई, लेकिन इलेवन जैसे ही बाहर आई, वैसे ही संजू सैसमन के चाहने वालों का गुस्सा सोशल मीडिया पर बुरी तरह से फूट पड़ा. इन प्रशंसकों ने खासकर रोहित शर्मा को निशाने पर लिया.
हलांकि टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ वीरवा मोहाली में शुरू हुई तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को आसानी से 6 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. जीत के लिए 159 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान रोहित शर्मा (0) दुर्भाग्य रूप से रन रन आउट हो गए, तो दूसरे ओपनर शुभमन गिल (23) और तिलक वर्मा (26) भी सस्ते में आउट हो गए, लेकिन यहां से टीम इंडिया में शानदार वापसी करने वाले शिवम दुबे (नाबाद 60) ने एक छोर पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जितेश शर्मा (31) के साथ मिलकर भारत की जीत को कहीं आसान बना दिया. रिंकू सिंह (नाबाद 16) आखिर कर डटे रहे. और भारत ने जीत का लक्ष्य 17.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.