Home Business कैंसर की वैक्‍सीन को लेकर रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन के दावे से...

कैंसर की वैक्‍सीन को लेकर रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन के दावे से हिला विश्व ! क्या रुस कैंसर की वैक्‍सीन बनाने के करीब है ?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि उनके देश के वैज्ञानिक जल्द ही कैंसर की वैक्सीन तैयार करने जा रहे हैं

0

कैंसर एक लाईलाज बिमारी के रुप में जाना जाता है अगर किसी को एक बार किसी प्रकार का कैंसर हो जाए और शुरूआती दौर में इसका इलाज ना कराया जाय तो मरीज का बचान नामुमकिन है. देश- दुनिया में दिन प्रतिदिन कैंसर के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में कैंसर रोधी वैक्सीन बनाने में पुरा विश्व वर्षो से लगा हुआ है. लेकिन इसी बीज रुस से एक खबर आ रही है तो जो कि बहुत ही उत्साहवर्धक है.

12221 2

दरअसल रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि रूसी वैज्ञानिक जल्‍द ही कैंसर की वैक्‍सीन तैयार कर लेंगे. हालांकि वैक्‍सीन के बारे में उन्‍होंने ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन अगर इस खबर में थोडी भी सच्चाई है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.

सितंबर 2023 में अमेरिका में कैंसर की AOH1996 नाम की दवा का ह्यूमन ट्रायल शुरू हुआ। साइंटिस्ट्स का कहना है कि ये दवा शरीर के हेल्दी सेल्स को नुकसान पहुंचाए बिना ही कैंसर ट्यूमर को जड़ से खत्म कर सकती है. साइंटिस्ट्स ने बताया कि दवा का नाम 1996 में पैदा हुई आना ओलिविया हीली से प्रेरित है। उसे न्यूरोब्लास्टोमा नाम का कैंसर था। 2005 में आना की मौत हो गई थी। वो 9 साल की थीं।न्यूरोब्लास्टोमा बच्चों को होने वाला एक कैंसर है.

ये एड्रिनल ग्लैंड्स का कैंसर है, जो पेट, छाती, गले की हड्डियों में विकसित होता है। एक साइंटिस्ट ने कहा- हमने कैंसर खत्म करने वाली नई दवा का नाम AOH1996 नौ साल की आना ओलिविया हीली को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा है.

Load more

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version