साल 2024 के क्रिकेट महासमर की तारीखों का ऐलान हो गया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी. टीम इंडिया के सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी खेले जायेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला यूएसए बनाम कनाडा के बीच 1 जून को खेला जायेगा. टीम इंडिया के लिए साल 2024 में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक सुनहरा मौका होगा. टीम इंडिया की बात करें तो साल 2023 में वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार टीम इंडिया कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.
शेड्यूल के ऐलान के साथ ही टी20 विश्व कप के महामुकाबले को लेकर भी अब तस्वीरें साफ हो गई हैं. जी हां भारत और पाकिस्तान ये दोनों टीम अब 9 जून को न्यूयॉर्क में भिड़ेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शेड्यूल:
5 जून को भारत बनाम आयरलैंड
9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान
12 जून को भारत बनाम यूएसए
15 जून को भारत बनाम कनाडा
टीम इंडिया के सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी खेले जायेंगे.
टीमें चार ग्रुपों में बटी हैं
Group A
भारत, पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड की टीम
Group B
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान
Group C
न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी
Group D
साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल