मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. पद्मश्री पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे. 72 साल के उधास ने आज सुबह अंतिम सांस ली. उनकी बेटी नायाब उधास ने इसकी जानकारी दी. नयाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया, ‘बहुत भारी मन से, हम आपको पद्मश्री पंकज उधास के 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी के कारण दुखद निधन होने की सूचना दे रहे हैं.”
पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे, 10 दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज सुबह 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज उधास के निधन की खबर आने के बाद हर कोई उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है. खासकर म्यूजिक जगत में इस खबर से मातम पसरा है.परिवार ने जानकारी दी कि पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर गायक सोनु निगम जैसे तमाम लोगों ने पंकज उधास निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा को छूती थीं.