राजकोट के खंडेरी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों के विशाल अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर सीरीज में अजय बढत हासिल करना रहेगा. यही वजह है कि टीम प्रबंधन ने अभी से ही 23 फरवरी से रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है.
वहीं, चोट के कारण दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर रहे केएल राहुल एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार हैं. केएल राहुल का टीम में वापसी के साथ मिड्ल ऑर्डर में किसी एक खिलाडी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. हाल ही में डेब्यू किए गए खिलाडियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो विकेटकिपर ध्रुव जुरेल का विकेट के पीछे और बल्लेबाज में प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है तो वहीं करियर का पहला टेस्ट में ही सरफराज खान ने 2 अर्धशतक लगाकर टीम में बनें रहने का आपना दावा मजबूती से पेश किया है.
ऐसे में माना जा रहा है कि दो टेस्ट पहले डेब्यु करने वाले युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार पर गाज गिर सकती है. रजत पाटीदार के प्रदर्शन पर नजर डालें तो राजकोट टेस्ट मैंच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है ऐसे में केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार को बाहर बैठाने का फैसला टीम प्रबंधन के द्वारा किया जा सकता है.
वहीं, अब जब बुमराह को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह मुकेश कुमार की फिर से इलेवन में इंट्री हो सकती है है. हालिया समय में मुकेश ने स्विंग से प्रभावित किया है. हालांकि, उनकी गति को लेकर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन प्रबंधन अपने किए गए फैसले और निवेश का पूरी तरह से समर्थन करना चाहता है.
चौथे टेस्ट के लिए संभावित भारतीय टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. शुभमन गिल 4. केल राहुल 5. सरफराज खान 6. ध्रुव जुरेल 7. रवींद्र जडेजा 8. रविचंद्रन अश्विन 9. मुकेश कुमार 10. मोहम्मद सिराज 11. कुलदीप यादव