पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक होटल और दो दुकानों में भीषण आग लग गई. इससे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। बिल्डिंग में होटल के साथ दुकानें भी है. पटना का वयस्तम इलाकों में से एक रेलवे जंक्शन, जहां एक होटल में आग लगने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर आ रही है वहीं 18 लोग बुरी तरह से घायल हैं. जिसमें से 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक-आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने अपने प्रारंभिक जांच के बाद कहा है कि होटल में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण आग लगने की संभावना जता रहे है. यह हादसा इतना भयावह था कि होटल के नीचे खड़ी दर्जनभर गाड़ियां भी आग के चपेटे में आ गई और जलकर खाक हो गई.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित उक्त बहुमंजिला इमारत से अग्निशमन कर्मियों ने 20 से अधिक लोगों को निकाला है, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, उनकी पहचान की जा रही है. अग्निशमन दस्ते ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है.