लखनऊ का मलिहाबाद इलाका बुधवार के अंधेरी रात में एक मां और 6 वर्षीय मासूम की चित्कार सुन नहीं पाई. बुधवार की रात को बादमाशों के द्वारा 22 वर्षीय गीता और उसकी 6 वर्षीय मासूम की गला रेतकर निर्मम तरीके के हत्या कर दी जाती है और आस-पडोस में किसी को कानों-कान खबर नहीं लगती. अपराधीओं के द्वारा रात को एक निहत्थे औरत और मासूम बालकी की गला रेतकर हत्या कर दी जाती है लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चलता है. आस-पडोस हो या पुलिस सभी को गुरुवार के दोपहर में पता चलता है जब दोनों मां बेटी का शव घर में खून से लथपथ मिलता है.
मर्डर का खुलासा कैसे हुआ?
दरअसल महिला का बड़ा बेटा जिसकी उम्र 7 साल है अपने नाना के घर पर था. गुरुवार को सुबह उठने का बाद जब उसने मां से फोन पर बात करने के लिए कॉल किया तो सामने से कोई कॉल नहीं उठाया. शायद एकबार से अधिक बार या फिर बार-बार कॉल करने पर सामने से कोई रिसॉपन्स नहीं मिलने पर 7 साल के बेट को शक गया और वो अपने नाना के साथ अपने घर पर पहुंच गया. घर पहुंचने पर भी घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी और दरवाजा भी अंदर से बंद था. जिसके बाद दोनों सीढ़ी से घर के अंदर प्रवेश किए तो दोनों के होश उड गए क्योंकि कमरे में खून से लथपथ मां और बहन के शव पड़े थे. मां और बहन की लाश देखकर 7 साल के लडके पर क्या बीती होगी इसका अंदाज हम शायद नहीं लगा पाएंगे.
अबतक पुलिस ने क्या पता किया है?
मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया और हर बार कि तरह इस बार भी आगे की जांच पड़ताल में पुलिस प्रशासन जुट गई है. पुलिस ने अब तक मां और बेटी की डबल मर्डर के मामले में जो पता कर पाई है वो काबिले-तारीफ है -पुलिस का मानना है क इस वारदात को बुधवार रात में अंजाम दिया गया है क्योंकि मर्डर की जानकारी पुलिस को गुरुवार को मिली है. साथ ही ये भी पता लगाने में कामयाबी हासिल की है कि गीता की उम्र 24 साल की है और उसकी बेटी दीपिका 6 साल कि है जिसकी हत्या बदमाशों ने हत्या कर दी है और ये लोग ईसापुर गांव की रहने वाली है. साथ ही गीता का पति प्रकाश कन्नौजिया मुंबई में लांड्री का काम करता है, बस इतना ही लेकिन आशा करते है कि पुलिस 7 साल के मासूम से मां और छोटी बहन की साया छिनने वाले दरिंदे को छोडेगी नहीं.
पुलिस का जांच का एंगल
पुलिस, अपने चिर-परिचित अंदाज में इस डबल मर्डर की जांच को आगे बढाते हुए अपने जांच का एंगल तय कर लिया है. पुलिस के दिमाग में ये ख्याल आया है कि रात को एक महिला और मासूम की हत्या आपसी रंजिश में की गई होगी क्योंकि चोर और लुटरे देर रात क्यों आएंगे, प्रदेश में योगी बाबा का सुशासन जो स्थापित है. पति मुंबई से आकर हत्या तो कर नहीं सकता और महिला का प्रेमी नही हो सकता है क्योंकि वो तो पहले से ही शादी-शुदा है. इसलिए पुलिस का सुई फिलहाल आपसी रंजिश पर जाके अटका है.
पुलिस इस मामले मेंतामझाम में कौई कोताही नही बरत रही है और जिसके चलते फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमें भी मामले की जांच में शामिल कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से सबूत जुटाए गए हैं लेकिन क्या सबूत मिले है वो बताए नहीं गए है. पुलिस का मानना है कि हमलावर घर के पीछे से दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए जो की वाजिब लग रही है क्योंकि पुलिस अभी तक हत्यारें को पकड नहीं पाई है.