भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. लंदन के ओवल मैदान में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बनकर भारतीय टीम पर कसा शिकंजा.
मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए मेजबान टीम ऑस्ट्रलिया को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 76 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. जिसमें डेविड वॉर्नर ने 43 रन बनाएं वहीं सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा गैंदबाज सिराज का शिकर बने और बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पडा और मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हो चुके थे. इसके बाद स्मिथ और हेड ने 251 रनों की पार्टनरशिप ने टीम को संभाला और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 85 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 327 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रेविस हेड 156 गेंदों में 146 रन और स्टीव स्मिथ 227 गेंदों में 95 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा और टीम पूरे दिन विकेट के लिए तरस रहे भारतीय गेंदबाज को कहीं न कही गैंदबाद अश्विन की कमी खलती हूई नजर आई.
मैंच में बने रहने और वापसी करने के लिए खेल के दुसरे दिन भारतीय गैंदबाज को वापसी करनी पडेगी वो भी जल्दी वरना रोहित शार्मा का आईसीसी ट्रॉफी जितने का सपना फिलहाल सपना ही बना रहेगा.