जब से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक स्कूल शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है, तब से बीपीएससी शिक्षक भर्ती की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा चुका है. अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा किया जा चुका, प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है और अब सबको बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा नतीजे के घोषणा होने का इंतजार है. ताजा अपडेट अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट को लेकर है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की OMR शीट जल्द जारी की जाएगी. बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने खुद यह बात बताई है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की जाएगी
दरअसल बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपने पोस्ट में 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा और 67वीं मुख्य परीक्षा के उम्मीदवार के साथ बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का भी जिक्र किया. उन्होंने पोस्ट में कहा कि जल्द ही बीपीएससी टीआरई अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी.
फिलहाल बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा कक्षा 1 से 5वीं के अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स अपलोडिंग का कार्य शुरू है. इस संबंध में बीपीएससी ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए कहा कि जो लोग कक्षा 1 से 5वीं तक की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे 26 से 29 सितंबर के बीत अपने अपठनीय और अस्पष्ट दस्तावेजों की जगह फ्रेश दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.