भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने अगले महीने चीन में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों के लिए टीम का चयन कर लिया है. एशियन गेम का आयोजन 19 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगा, जबकि टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाली इवेंट 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी.
हाल ही चयन समिति के नए अध्यक्ष अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है, जबकि टाटा आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू शर्मा को भी टीम में जगह दी गई है. कुल मिलाकर सेलेक्टरों ने टीम में पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. वहीं, पहले से ही मुख्य टीम के कुछ सदस्य मसलन अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा को भी टीम में शामिल किया गया है. खेलों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), स्टैंड-बाई: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, साई सुदर्शन