आगामी 5 मैचों की इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन 23 मई को होना है, लेकिन उससे पहल ही सेलेक्टरों का सिरदर्द खासा बढ़ गया है. रोहित शर्मा ने संन्यास कोई अप्रत्याशित नहीं था, लेकिन कोहली का संन्यास लेने का ऐलान सलेक्टर अगरकर एंड कंपनी को शॉक दे दिया है. कोहली का दिया तनाव अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब एक और खबर ने सेलेक्टरों को जोर का झटका दे दिया है. और यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि यह पिछले विश्व कप में तूफानी प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी हैं.

मीडिया खबरों के मुताबिक दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टरों की प्लानिंग में फिट नहीं हो रहे हैं. चोट से ग्रसित शमी की फॉर्म और फिटनेस खासी चिंता का सबब बनी हुई है. मोहम्मद शमी की फिटनेस और और प्रर्दशन में संतुलन बना होगा. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, ‘अभी तक मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे के लिए एक स्वत: चयन नहीं हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी किए हुए खासा समय हो गया है, लेकिन वह बमुश्किल ही लय में दिखाई पड़े हैं.

अब जबकि भारत की टीम का चयन करते समय आम तौर पर आईपीएल के प्रदर्शन पर विचार नहीं ही किया जाता, लेकिन दिख रहा है कि शमी अपना रन-अप पूरा करने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं. और उनकी गेंद विकेटकीपर तक भी नहीं पहुंच पा रही है. उनकी गेंदों से वह धार नदारद है.

2023 विश्व कप में चोटिल होने के बाद से समी की गेंदबादी में वो धार नहीं दिख रही है. वहीं, छोटे स्पेल के बाद शमी को अनिवार्य रूप से ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ता है.’ शमी 2023 विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और वह पूरे 2024 सक्रिय क्रिकेट से दूर रहे. वह इस साल इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे. तब से लेकर वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेले हैं और आईपीएल में खेल रहे हैं.
