आजकल धूप, धूल, पसीना और प्रदूषण से चेहरे पर डेड स्किन सेल्स जमने लगती हैं. इस डेड स्किन को ना हटाया जाए तो त्वचा पर मैल दिखने लगता है. कई बार स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है तो कभी ऑयली नजर आने लगती है. इससे स्किन बेजान नजर आती है और समझ नहीं आता कि किस तरह त्वचा को निखारा जाए. आप बार-बार मुंह धोकर भी देख लें तो तब भी जरूरी नहीं कि स्किन पर ग्लो नजर आ ही जाएगा. ऐसे में यहां बताया एक छोटा सा नुस्खा स्किन को ग्लोइंग, मुलायम और बेदाग बनाने में मदद कर सकता है.
त्वचा निखारने के लिए शहद
शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं. इससे दाग-धब्बे हल्के होने में भी मदद मिलती है. इसके अलावा, शहद रूखी-सूखी त्वचा को मुलायम बनाता है. इससे स्किन का खुरदुरापन दूर होता है और टेक्सचर पहले से बेहतर हो जाता है. एजिंग साइंस को कम करने और झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में भी शहद कारगर होता है. इसे चेहरे पर अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है.
शहद और दूध
एक कटोरी में थोड़ा दूध लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इसे अच्छे से मिक्स करें और उंगलियों या रूई की मदद से चेहरे पर लगा लें. 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ किया जा सकता है. स्किन निखर जाती है. दूध डेड स्किन सेल्स को निकालता है और शहद त्वचा को मुलायम बनाकर निखारता है.
शहद और नींबू
स्किन पर शहद और नींबू को मिक्स करके लगाना भी बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए एक कटोरी में शहद डालकर उसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे स्किन मॉइश्चराइज हो जाती है और चेहरे से दाग-धब्बे कम होते हैं सो अलग.
सादा शहद
त्वचा पर सादा शहद भी लगाया जा सकता है. सादा शहद लगाने से पहले स्किन को गीला करना ना भूलें. सूखी त्वचा पर शहद लगाने से स्किन खिंचती है. ऐसे में गीली त्वचा पर शहद आसानी से लग जाता है. इसे चेहरे पर 10 से 12 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है.
शहद और एलोवेरा
एलोवेरा जैल के साथ लगाने पर भी शहद बेहद फायदेमंद होता है. एक चम्मच एलोवेरा जैल में 2 चम्मच शहद और थोड़ा सा दालचीनी का पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाया जा सकता है. इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाता है.