4 से 13 अगस्त के बीच पांच T20 मैंच के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया भविष्य के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेने का फैंसला लिया है. जिसके तहत बीसीसीआई ने तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा प्रतिभा को मौका दिया है .
तिलक वर्मा
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडी तिलक वर्मा को पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह दी गई है. आईपीएल में मुंबई के तरफ से खेलते हुए तिलक ने अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाए थे. तिलक ने इस सीजन आईपीएल में 11 मैच में 343 रन 164 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए थे. उनकी बल्लेबाजी शैली टी-20 की शैली से बिल्कुल मेल खाती है.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल को WTC फाइनल टीम में शामिल किया गया था और अब विंडीज़ दौरे के लिए भी जायसवाल को शामिल किया गया है. बता दें कि आईपीएल 2023 में जायसवाल ने राजस्थान के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. यही वजह रही है कि उन्हें टीम इंडिया का नया सुपरस्टार माना जा रहा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 के 5 मैंच
पहला T20I: 4 अगस्त, त्रिनिदाद
दूसरा T20I: 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा T20I: 8 अगस्त, गुयाना
चौथा T20I: 12 अगस्त, फ्लोरिडा
5वां T20I: 13 अगस्त, फ्लोरिडा