World Cup 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती मैचों में ही इस बात के संकेत दे दिए कि वह इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट टाइटल के लिए बाकी बल्लेबाजों को खासा चैलेंज देंगे. रोहित अबी तक तीन मैचों में 72.33 के औसत 217 रन बनाकर नंबर तीन पर हैं. उनसे ऊपर मोहम्मद रिजवान (248) और डेवोन कॉनवे (229) ही हैं. और अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि रोहित ने “सभी बॉक्स” टिक कर लिए हैं.
पूर्व बैटर ने कहा कि रोहित शर्मा टॉप फॉर्म में हैं. भारतीय टीम अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रही है. और रोहित टॉस जीतने के बाद सही फैसले ले रहे हैं. कुल मिलाकर वह सभी बॉक्सों को टिक रहे हैं. यह दर्शाता है कि वह घरेलू मैदान पर अच्छा महसूस करते हैं. वह बहुत ही अच्छे कप्तान हैं, जो पांच बार अपनी कप्तानी में आईपीएल खिताब जीत चुके हैं, लेकिन जीत उन्हें कभी भी नहीं रोकती.
कैफ ने कहा कि मुझे लगता है कि वह हमेशा ही अगले मैच या अगली गेंद की ओर निहारते हैं. वह हमेशा ही अगले मैच की रणनीति बनाते दिखते हैं कि टीम को हालात के हिसाब से अगले मैच के लिए कैसे तैयारी करनी हैं. उन्होंने कहा कि इन फैसलों पर उनका विशेष रूप से ध्यान है और अभी तक रोहित ने सही फैसले लिए हैं. यही वजह है कि भारत World Cup 2023 जीतने का मजबूत दावेदार है.