दिल्ली से चलकर कामाख्या की ओर जाने वाली North East Express ट्रेन बिहार के बक्सर के पास बेपटरी हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा टूरीगंज और रघुनाथपुर के बीच हुआ है. खबरें आ रही है कि ट्रेन की 1 बोगी पलट गई और 2 एसी कोच ट्रेक से उतर गए. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है. अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. आशंका जतायी जा रही है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
यह ट्रेन दिल्ली से चलकर कामाख्या जा रही थी. दानापुर रेल मंडल के द्वारा घटना को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. रेलवे की तरफ से एक्स पर लिखा गया है कि गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डब्बे पटरी से उतर गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. और सभी अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.. मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान को घटना स्थल पर भेज दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उनके संसदीय क्षेत्र बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया है. घटना को दुखद बताते हुए केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को भी फोन पर निर्देशित किया कि वे वहां पहुंचकर हर संभव मदद उपलब्ध कराएं.
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है और कहा कि बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे-स्टेशन के पास नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12506 के दुर्घटनाग्रस्त होने की दु:खद खबर मिली है. ईश्वर से सभी यात्रियों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.