एलन मस्क यानि टेस्ला ,स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक आजकल सितारे गर्दिश में चल रहे है. कुछ दिनों पहले की बात है जब उन्होंने दौलत की रेस में फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर इंसान का ताज अपने नाम किया था, लेकिन इसबार तो उन्होंने एक और लंबी छलांग लगाई है. ताजा समाचार के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ एक बार फिर 200 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. वहीं संपत्ति में गिरावट के चलते अर्नाल्ट की दौलत कम होती जा रही है, हालांकि वे अभी भी टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क नंबर-1 अमीर का ताज अपने नाम कर लिया क्योंकि एलन मस्क की नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में 2.60 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और इस बढ़ोत्तरी के साथ उनकी नेटवर्थ 202 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. बीते कुछ समय से मस्क की संपत्ति में उछाल जारी है, जिसके चलते उन्होंने फिर से नंबर-1 अमीर का ताज अपने नाम कर लिया.
एलन मस्क की संपत्ति में इजाफा का कारण उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में जारी उछाल के चलते हुआ है . सोमवार को भी Tesla Inc Stock 3.06 फीसदी की तेजी लेते हुए 220.52 डॉलर प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुए. बीते एक महीने में टेस्ला के स्टॉक्स की कीमत में 28.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं बीते पांच दिनों में इसका दाम 10.26 फीसदी बढ़ा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी 375 मिलियन डॉलर के इजाफे के बाद बढ़कर 85 अरब डॉलर हो गई है. इस आंकड़े के साथ वे दुनिया के 13वें सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं इस साल सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ 136 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है. इसके साथ गौतम अडानी 61.7 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 19वें पायदान पर हैं.