15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैंच राजकोट शहर में शुरू होने जा रहा है लेकिन अभी टेस्ट में मात्र 2 दिन बचे है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए है.
हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने पहली पारी में 86 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन का योगदान दिया था. इस प्रदर्शन के बाद उनके चाहने वाले बहुत ही खुश थे कि बाकी टेस्ट मैचों में उनका हीरो जमकर बरसेगा, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले वह चोटिल होकर बाहर हो गए. और फिर उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में जगह मिली. हालांकि, बीसीसीआई ने शनिवार को टीम का ऐलान करते हुए रिलीज में कहा था कि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल का टीम में होना मेडिकल टीम की फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.
रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल अभी भी पूरी तरह चोट से नहीं उबर सके हैं. हालांकि, रवींद्र जडेजा को तीसरे टेस्ट के लिए हरी झंडी दे दी गई है. मेडिकल टीम ने सेलेक्टरों को सूचित कर दिया है कि वे एक और हफ्ते केएल राहुल की चोट की निगरानी करेंगे. और इसके बाद ही उनकी उपलब्धता पर कोई फैसला लिया जाएगा.
वैसे सीरीज की शुरुआत से ही खिलाड़ियों पर चोट की मार रही है. सबसे बड़ा झटका तो विराट कोहली को ही लेकर रहा, जो पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए, तो इसके बाद दूसरे टेस्ट से केएल राहुल और फिर श्रेयस अय्यर को जाना पड़ा. बहरहाल, चयन समिति के केएल राहुल के विकल्प के रूप में उनके राज्य कर्नाटक के ही देवदत्त पडिक्कल को ही टीम में शामिल किया है.
तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटदीर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप और देवदत्त पडिक्कल