नए संसद भवन के उद्घाटन के समय जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे पहलवान नए संसद भवन के पास महिला महापंचायत करने जा रहे थे। पुलिस ने जब इन पहलवानों को रोका तो यह बैरिकेड कूदकर संसद भवन की ओर जाने लगे। इसके बाद पहलवानों ने हाथापाई, पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व हुड़दंग किया।
इसमें आठ से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी पहलवानों समेत 12 लोगों के खिलाफ संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस पहलवानों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने जा रही है। इसमें एक-दो दिन में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर देगी।
दिल्ली पुलिस नई दिल्ली के संसद मार्ग थाने में पहलवानों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने जा रही है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस इस मामले में एक-दो दिन में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर देगी। इसके बाद इसको बंद कर दिया जाएगा।