सालों से बेरोजगारी और बेकारी का दंश क्षेल रहे बिहार के सेकडों युवा बेरोजगारों और दुसरे राज्यों में काम करने के लिए मजबुर युवाओं के लिए यह खबर किसी सुनहरे सपनों से कम नहीं है. दरअसल खबर आ रही है कि बिहार के नवादा के वारिसलीगंज में अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने1600 करोड़ की लागत से सीमेंट प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया है. शुरू हो रहे अदाणी ग्रुप के सीमेंट प्लांट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की कमी झेलते बिहार राज्य में ये किसी कंपनी का सबसे बड़ा निवेश है. जाहिर है उद्योग के मामले में पिछड़े बिहार के लिए ये बहुत बड़ी बात है.
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अदाणी ग्रुप के इस सीमेंट ग्राइंडिंग प्लांट का शिलान्यास किया. 1600 करोड़ रुपये के निवेश से शुरू हो रहा यह प्लांट नवादा के वारिसलीगंज में है. यह बिहार झारखंड के बॉर्डर पर स्थित है. अदाणी ग्रुप की ACC Cement और अंबुजा सीमेंट के बैनर तले यह 6 MTPA की सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई है. जो बिहार में देश की किसी भी सीमेंट कंपनी की ओर से किया गया सबसे बड़ा निवेश है.
प्लांट के शिलान्यास के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अदाणी ग्रुप के एमडी प्रणव अदाणी प्रणव अदाणी को धन्यवाद देते हुए बिहार सरकार की तरफ से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि भारत के अग्रणी बिजनेस समूह अदाणी ग्रुप का बिहार में स्वागत है और जिस भी क्षेत्र में वो निवेश करना चाहे, बिहार सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है. बिहार सरकार ये चाहेगी कि निवेश ऐसे क्षेत्र में हो, जिससे ज्यादा से ज्यादा सीधे तौर पर रोजगार पैदा किया जा सके.
वहीं, इस मौके पर अदाणी ग्रुप के एमडी प्रणव अदाणी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अदाणी ग्रुप के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें बिहार में काम करने का मौका मिल रहा है और जिस तरीके से नीतीश कुमार और उनकी सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है, निश्चित तौर पर अदाणी समूह भविष्य में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर बिहार आएगा.
कहां लगाया गया प्लांट
प्लांट नवादा जिले की वारिसलीगंज तहसील के मोसामा गांव में लगाया गया है. यह प्लांट सड़क और रेल मार्ग से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है, वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन 1 किमी दूर है और एसएच-83 वहां से सिर्फ 500 मीटर दूर है. BIADA ने इस सीमेंट यूनिट के लिए 67.90 एकड़ जमीन आवंटित की है.
कब तक हो जाएगा शुरू?
प्लांट को तीन चरणों में शुरू किया जाएगा. पहले चरण में 2.4 MTPA की क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा. इसके लिए 1,100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इसे शुरू दिसंबर 2025 तक शुरू करने का टारगेट रखा गया है.