वर्ल्ड कप 2023 जैसे जैसे नजदीक आ रही है टीम को लेकर टीम इंडिया की चिंता थोड़ी बढ़ गई है. चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दोनों वनडे मैचों से बाहर रहे लेफ्टी अक्षर पटेल राजकोट में हो रहे आखिरी मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. पिछले दिनों एशिया कप में चोटिल हुए अक्षर चोट से पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल यह उभरता हुए ऑलराउंडर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहा है.
अक्षर के बाहर होने से सेलेक्टरों ने रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में चुना था. और ऑफी अश्विन को दोनों मैच भी खेलने को मिले. अश्विन ने करीब डेढ़ साल बाद टीम में वापसी की थी. और अब ताजा स्थिति फिर से उन्हें तीसरे मुकाबले में भी मौका देने जा रही है. अश्विन ने दो मैचों में 17 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. और उनके इकॉ.रेट (5.17) ने प्रबंधन और सेलेक्टरों का ध्यान खींचा है.
फिलहाल पैदा हुई स्थिति के बाद अप संकेत ऐसे हैं कि अक्षर पटेल World Cup 2023 के वॉर्म-अप मैचों के लिए फिट हो सकते हैं. और इन हालात ने प्रबंधन और चीफ सेलेक्टर के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा कर दिया है. अब जबकि रविचंद्रन के World Cup 2023 में चयन के आसार प्रबल हो चले हैं, तो सेलेक्टरों ने तीसरे वनडे के लिए पटेल के विकल्प का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि World Cup 2023 के नियमों के तहत इस महीने की 29 तारीख तक कोई भी टीम अपनी इलेवन में बदलाव कर सकती है.