अफगानिस्तान ने ICC वनडे विश्व कप 2023 के 34वें में मैंच में नीदरलैंड्स को 7 विकेट से पराजित किया. अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 46.3 ओवर में 179 रन पर आउट करने के बाद 31.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 56 और रहमत शाह ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली. नीदरलैंड्स के खिलाफ अफगानिस्तान ने सात विकेट से मुकाबला जीतकर सेमीफइनल में जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा है और अब मौजूदा पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान पाकिस्तान को पछाड़ कर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है और नीदरलैंड्स हार के बाद भी आठवें पायदान पर ही रही.
इससे पहले भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप के 33वें में मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 302 रनों जीत के साथ जारी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाई ली है. भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी तो वहीं श्रीलंका इस हार के साथ ही विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई.
भारत का नेट रन रेट +2.102 है. दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के साथ ही अफगानिस्तान आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है. वहीं श्रीलंका सातवें स्थान पर है, जबकि नीदरलैंड्स आठवें, बांग्लादेश नौंवे और इंग्लैंड आखिरी स्थान पर है.