वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक बार फिर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित की तुफानी बल्लेबाजी ने दुनिया को बता दिया कि क्यों उसे इस फोर्मेच का सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी की पहली ही गेंद से तूफानी इरादे दिखाते हुए महान सचिन तेंदुलकर का World Cup में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मेगा रिकॉर्ड को अपने ही स्टाइल में तोड़ दिया.
दरअसल साल 2019 World Cup में पांच शतक जड़ने वाले रोहित ने अफगानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए सिर्फ 63 गेंदों पर शतक जड़ डाला. अपने पारी में रोहित ने 14 शानदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. रोहित के शतक लगाते ही महान सचिन के विश्व कप में 6 शतकों का मेगा रिकॉर्ड तोड़ते हुए World Cup के इतिहास में शतकों के किंग बन गए. अब रोहित के नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा 7 शतक हो गए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 6 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
विश्व में रोहित के शतक की क्या है खास बात ?
रोहित और सचिन के शतकों के समीकरण पर ध्यान दें तो, 2019 के विश्व कप में पांच शतक बनाने वाले रोहित ने मेगा इवेंट में सात शतक बनाने के लिए सिर्फ 19 पारियों का सहारा लिया, जबकि सचिन ने छह शतक 44 पारियों में बनाए थे. मतलब रोहित ने पारियों के मामले में सचिन को दोगुने से भी भी ज्यादा के अंतर से पछाड़ दिया. रोहित ने कुल मिलाकर सचिन के मुकाबले 25 पारियां कम लीं. वहीं, तीसरे नंबर पर काबिज संगकारा ने पांच शतक के लिए 35 और पोटिंग ने इतने ही शतक के लिए 42 पारियां लीं है.