Home Business IT कंपनी इंफोसिस को लगा तगडा क्षटका, $1.5 बिलियन वैल्यू का AI...

IT कंपनी इंफोसिस को लगा तगडा क्षटका, $1.5 बिलियन वैल्यू का AI कॉन्ट्रैक्ट हुआ रद्द !

भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के हाथ से करीब 2 महीने पहले ही 15 साल तक चलने $1.5 बिलियन वैल्यू की ये डील हुई थी.

0

कुछ ही महीने पहले मिली $1.5 बिलियन की AI डील टेक इंफोसिस के हाथ से निकल गई है. IT में करीब $250 बिलियन की आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री है, जिसमें फिलहाल अनिश्चितता का माहौल है और डील का टूटना भी इसी अनिश्चितता की ओर इशारा कर रहा है.

it service infosys launches ai driven solution 1024x768 1

इंफोसिस ने शनिवार को बताया, ’14 सितंबर 2023 को दिए गए डिस्क्लोजर्स में कंपनी ने एक ग्लोबल कंपनी के साथ MoU की जानकारी दी थी. मगर अब वो ग्लोबल कंपनी इस डील को अंतिम रूप देने के लिए मास्टर एग्रीमेंट नहीं करना चाहती है और वो MoU को रद्द करना चाहती है. ऐसे में इंफोसिस सहित दोनों कंपनियों ने मास्टर एग्रीमेंट पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है.

14 सितंबर को, इंफोसिस ने ग्लोबल कंपनी के साथ ‘मॉडर्नाइजेशन और बिजनेस ऑपरेशन सर्विसेज को AI सॉल्यूशंस के साथ एक बेहतरीन डिजिटल एक्सपीरिएंस और देने के लिए’ MoU साइन किया था. 15 साल तक चलने वाली ये डील $1.5 बिलियन की थी.

Load more

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version