Home Nation विपक्ष के गठबंधन का नाम INDIA रखने का मामला पहुंचा थाने ,...

विपक्ष के गठबंधन का नाम INDIA रखने का मामला पहुंचा थाने , 26 पार्टियों के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत.

शिकायतकर्ता ने कहा है कि किसी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखना Emblems Act का उल्लंघन है. इस एक्ट के तहत कोई भी अपने निजी फायदे के लिए इंडिया नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता.

0

विपक्षी दल लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष अपनी ताकत बढ़ाने में बढोत्तरी हेतु बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने पर देश भर में हंगामा जारी है. गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर अब ये मामला थाने पहुंच चुका है. गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने पर दिल्ली का बाराखंबा पुलिस स्टेशन पर 26 राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

F1TiaTGX0AEdKFZ

शिकायतकर्ता अवनीश मिश्रा ने कहा है कि किसी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखना Emblems Act का उल्लंघन है. इस एक्ट के तहत कोई भी अपने निजी फायदे के लिए इंडिया नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता. शिकायत में कहा गया है कि इससे लोगों की भावना आहत हुई है.

शिकायत में कहा गया है कि 26 राजनीतिक पार्टियों ने अपने फायदे के लिए देश के नाम का इस्तेमाल किया है. शिकायत में सभी 26 दलों के नाम लिखे गए हैं. ये सभी बेंगलुरु में हुई विपक्ष की मीटिंग में शामिल हुए थे.

Load more

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version