Home Nation आप भी देखें: देव दीपावली पर काशी की अलौकिक छटा, लाखों दीपक...

आप भी देखें: देव दीपावली पर काशी की अलौकिक छटा, लाखों दीपक से जगमगा उठा भोलेनाथ की नगरी

देव दीपावली में रोशन हुए पतित पावनी गंगा के घाट, दीपों से जगमगा उठी देवलोक काशी

0

कार्तिक पूर्णिमा पर बनारस के घाटों पर जब 21 लाख दीप एक साथ जले तो ऐसा लगा कि देवलोक काशी में अवतरित सा हो गया है. इस अदभुत क्षण का साक्षी देश-विदेश के आम नागरिकों के साथ ही 70 देशों के राजदूत, 150 डेलीगेट्स और उनके परिवारजन बने. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहला दीपक जलाकर न सिर्फ इसका शुभारंभ किया, बल्कि देवताओं का स्वागत भी किया गया

WhatsApp Image 2023 11 27 at 9.37.32 PM 1


देव दीपावली पर काशी नगरी में लगभग 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए. काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर ही 12 लाख से अधिक दीप जलाए गए. इनमें एक लाख दीपक गाय के गोबर से बने थे. दीप पश्चिमी तट घाटों पर और पूर्वी तट की रेत पर जलाये गए थे.

काशी के कुंडों, सरोवरों, गंगा-गोमती तट पर स्थित मार्कण्डेय महादेव, वरुणा नदी के शास्त्री घाट आदि स्थानों को लाखों दीयों से जगमग किया गया.

Load more

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version