Home Politics G20 डिनर में नीतीश और ममता के शामिल होने से INDIA गठबंधन...

G20 डिनर में नीतीश और ममता के शामिल होने से INDIA गठबंधन में दरार की अटकलें ! शामिल होने पर भड़की कांग्रेस.

0

G20 राष्ट्राध्यक्षों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का डिनर शनिवार को दिया गया था लेकिन इस डिनर को लेकर नई राजनीतिक चर्चाएं जोर पकडी हैं. इस डिनर से विपक्ष के कुछ नेताओं का दूरी बनाना और कुछ का आना, कई राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गया है. खासतौर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी से कई तरह की सुगबुगाहट तेज हो गई है. वहीं, कांग्रेस के चार में से केवल एक मुख्यमंत्री का आना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नदारद रहना भी कई सवाल खड़े कर रहा है. इस बीच पश्चिम बंगाल में इस डिनर को लेकर सियासत हो रही है.

Congress Leader On Mamata Banerjee Attending G20 Dinner

विपक्षी गठबंधन INDIA के दो सहयोगी दल एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस डिनर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी पर सवाल उठाया है. वहीं, टीएमसी ने उन पर पलटवार किया है. उधर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी इस डिनर में शामिल हुए थे

G20 के डिनर में नीतीश कुमार के शामिल होने पर सवाल
नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोगी रहते हुए दिल्ली के कई महत्वपूर्ण बैठकों में नहीं आए. उन्होंने नीति आयोग की बैठकों और प्रधानमंत्री की बुलाई बैठकों से भी दूरी बना कर रखी थी. पिछले साल जुलाई में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विदाई के लिए पीएम के डिनर से वे दूर रहे थे. मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह से भी नीतीश कुमार ने दूरी बना रखी थी. इस तरह उन्होंने अपने अगले कदम का इशारा दे दिया था, क्योंकि इसके अगले ही महीने अगस्त में वे बीजेपी से रिश्ता तोड़ महागठबंधन में शामिल हो गए थे. अब शनिवार को दिल्ली के ‘भारत मंडपम’ में G20 के राष्ट्राध्यक्षों और मेहमानों के लिए रखे गए डिनर में नीतीश कुमार को पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिलते देखा गया.


नीतीश कुमार दोनों खिडकी खुली रखते है: प्रशांत किशोर
इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रपति के डिनर में नीतीश कुमार की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं. प्रशांत किशोर का कहना है कि नीतीश दरवाजे और खिड़की दोनों खुली रखते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने कहा कि फिलहाल नीतीश के लिए INDIA गठबंधन ‘दरवाजा’ और NDA ‘खिड़की’ है.

बंगाल में भी डिनर को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चा
उधर, इस डिनर को लेकर एक सियासत पश्चिम बंगाल में भी हो रही है. वहां ममता बनर्जी के G20 डिनर में शामिल होने के फैसले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया है. उन्होंने ममता बनर्जी ने पूछा कि इस डिनर में शामिल होने से क्या उनका नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ रुख कमजोर नहीं होगा. कांग्रेस नेता ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि क्या टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के इस डिनर में शामिल होने के पीछे कोई और कारण था.

Load more

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version