अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज 27,000 रन बनाने का खास और अनोखा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 623 पारियों जिसमें 226 टेस्ट पारी है तो वहीं 396 वनडे पारी और 1 टी20 की पारी है जिसमें उन्होंन 27,000 के आंकड़े को छुआ था. लेकिन अब से रिकोर्ड टूटने के कगार पर है.
दरअसल टीम इंडिया जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें अगर किंग कोहली का बल्ला चलता है तो वह एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वहीं आगामी सीरीज के दौरान विराट कोहली के बल्ले से 58 रन निकलते हैं तो वह सचिन के इस खास उपलब्धि को अपने नाम कर लेंगे. फिलहाल उन्होंने देश के लिए 591 पारियां खेली हैं और 26942 रन बनाए हैं.
ऐसा नहीं है कि कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 58 रन नहीं बनाते हैं तो वह खास उपलब्धि से चूक जाएंगे. सचिन का खास रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उनके पास पर्याप्त मौके हैं. पूरी संभावना नजर आ रही है कि आगामी सीरीज में कोहली, सचिन के इस खास उपलब्धि को अपने नाम कर लेंगे. ऐसा करते ही कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में 600 से कम पारियों में 27,000 रन तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर भी बन जाएंगे.
मौजूदा समय में सचिन तेंदुलकर के अलावा अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 से अधिक रन बनाए हैं.