न्यूज़ नेशन नामक न्यूज़ चैनल की डिबेट के दौरान चर्चित IIT बाबा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. चैनल वालों ने आईआईटी बाबा को बिना बताए अन्य ढेर सारे भगवाधारी बुला लिए और पूरे माहौल को उत्तेजित कर दिया गया प्रोवोक कर हमला करा दिया. घटना नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां एक न्यूज़ नेशन चैनल के स्टूडियो में डिबेट के लिए पहुंचे बाबा ने चैनल के ही कुछ लोगों पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया। उन पर डंडे से प्रहार किए जाने का आरोप है.

घटना के बाद IIT बाबा विरोधस्वरूप पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए और न्याय की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि बाबा बेहद नाराज थे और जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक वहीं बैठे रहने की बात कह रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और IIT बाबा को समझाने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद उन्हें शांत कराया और वापस भेज दिया.

वीडियो देखने के लिए इस लिंक का उपयोग कर सकते है
https://x.com/sachinguptaup/status/1895507924682002765?s=46
चर्चाओं का दौर जारी
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज हो गई है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि डिबेट के दौरान आखिर ऐसा क्या हुआ कि बाबा को पुलिस चौकी तक जाना पड़ा? हालांकि, इस मामले में अभी तक चैनल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही बाबा ने किसी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पर कहा यही जा रहा है कि फिसड्डी चल रहे चैनल ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए टीआरपी बाबा को बलि का बकरा बना दिया और डंडों से पिटवा दिया.


